एक्यूप्रेशर पद्धति
परिचय - यह एक ऐसी थेरेपी है जो रोगो को दूर करने के साथ आने वाले रोगो पर प्रतिबंध लगाने का कार्य भी करती है |
एक्यूप्रेशर दो शब्दो से बना है | एक्यू का अर्थ है निकालना तथा प्रेशर का अर्थ है दबाव | शरीर पर रोग से संबधित बिन्दुओ पर हाथ के अंगूठे या यंत्र से दबाव देकर रोग निकालने को एक्यूप्रेशर कहते है |
एक्यूप्रेशर चिकित्सा का भारतीय नाम "संवेदना चिकित्सा" है, क्योंकी यह पद्धति शारीरिक व भावनात्मक स्तम्भों पर टिकी है |
प्राचीन भारत में एक्यूप्रेशर व एक्यूपंचर - महिलाओ के नाक - कान छेदना, जनेऊ का कान पर चढ़ाना, महिलाओ के गहने पहनना आदि |
सिद्धांत - एक्यूप्रेशर का सिद्धांत यह है कि शरीर में उर्जा का प्रवाह विभिन्न बिंदुओ के माध्यम से होता है और यदि यह प्रवाह बाधित हो जाए तो स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न होती है | एक्यूप्रेशर में विशेष बिंदुओ पर दबाव डालकर इस प्रवाह को सामान्य किया जाता है जिससे रोगों का इलाज किया जाता है |
उपयोग की जाने वाली तकनीकें
एक्यूप्रेशर का प्रभाव -
इस प्रकार एक्यूप्रेशर के द्वारा निम्न प्रकार के रोगो का इलाज किया जाता है | कमर दर्द, सायटिका, सर्वाइकल, स्लिप डिस्क, फ्रोजन शोल्डर, टेनिस एल्बो, पेट दर्द, PCOD, डायरिया, अनिद्रा, मानसिक तनाव, घुटने का दर्द, धरण, टलका, चणक आदि |
Easily book your appointment today for personalized natural healing at Prakratik Chikitsalaya—your gateway to holistic wellness.
Must explain to you how all this mistaken denouncing pleasure & praising